मैनपुरी, फरवरी 15 -- कस्बा के रामनगर तिराहे पर एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर एक खोखे को तोड़ते हुए बिजली पोल को टक्कर मारी और विद्यालय की दीवार में जा घुसा। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन विद्यालय की दीवार टूट गई। हादसे के बाद हुई तेज आवाज से लोग सहम उठे। चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग निकला। शनिवार की सुबह रामनगर तिराहा के निकट रहने वालों ने बताया कि सुबह 5.45 बजे इटावा की ओर से आए डंपर संख्या एमपी 07-जेडपी 8986 गिट्टी, मोहरम लादकर बेवर की तरफ जा रहा था। जैसे ही डंपर रामनगर तिराहा के निकट पहुंचा तभी चालक वाहन से अनियंत्रित खो बैठा और डंपर ने सड़क किनारे रखे चुन्ना यादव के खोखे को तोड़ा और बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके बाद पास में ही स्थित रामौतार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दीवार से डंपर टकरा गया। घटना में विद्याल...