मुरादाबाद, मई 14 -- कांठ थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर तड़के डंपर की झपट लगने से ट्रैक्टर सवार किशोर गिर गया। इसके बाद डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवती भी घायल हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। जान गंवाने वाला इस्माइल (15) पुत्र रहीमुद्दीन सरताज कांठ थाना क्षेत्र के गांव महदूद कलमी का रहने वाला था। पिता रहीमुद्दीन ने बताया बुधवार सुबह पांच बजे अपने बेटे इस्माइल और अहमदउद्दीन के साथ खेत से तरबूज भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में कांठ स्थित मंडी ले जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर विश्नोई होटल के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित डंपर की झपट लग गई। इससे ट्रैक्टर सवार इस्माइल रोड पर गिर गया, जिसे डंपर ने रौं...