प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के सरांय स्वामी गांव निवासी विमल कुमार पांडेय का घर हीरागंज बिहार रोड पर सड़क किनारे है। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे करछना प्रयागराज का डंपर गंगा एक्सप्रेस-वे सड़क योजना का सामान लेकर नरई जा रहा था। चालक राम शिरोमणि जैसे ही विमल कुमार के घर के सामने पहुंचा। अचानक डंपर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया, जिससे कई कमरे में क्षतिग्रस्त हो गए। कमरे में रखी बाइक आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गए। परिजन पीछे के कमरो में होने से बाल-बाल बच गए। धमाके की आवाज से पूरा परिवार सहम गया। आसपास के लोग दौड़े डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। एसओ मुकेश सिंह ने कहा कि घटना की कई तहरीर नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...