गंगापार, अक्टूबर 10 -- गुरुवार की रात करछना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डिलीवरी मैन की मौत हो गई। काम से घर लौटते समय उसकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौके पर ही जान चली गई। थाना क्षेत्र के चनैनी गांव के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे हुए सड़क हादसे में डिलीवरी मैन की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कैथी गांव निवासी 25 वर्षीय नीरज कुमार केसरवानी पुत्र राम सागर केसरवानी जेप्टो कंपनी में डिलीवरी मैन का काम करता था। वह गुरुवार रात काम निपटाकर प्रयागराज से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। इसी दौरान कोहड़ार की ओर से गिट्टी लादकर तेज गति में आ रहे एक डंपर ने उसकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और नीरज...