सहारनपुर, जुलाई 6 -- बेहट दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक अनियंत्रित डंपर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हादसे के बाद बेहट विधायक के अलावा एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। हादसा शुक्रवार की देर करीब 11:30 बजे हाईवे पर कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ है। कस्बे के मोहल्ला गाडान निवासी सईद का 27 वर्षीय बेटा मुंतजिर सड़क पार कर रहा था। अचानक कलसिया की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर हुआ कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चालक डंपर सहित फरार हो गया। परिजन व पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू की तो परिजन क...