गंगापार, सितम्बर 22 -- करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाजार में सोमवार सुबह नवरात्र के पहले ही दिन एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार और ओवरलोड बालू लदा डंपर बाइक सवार अधेड़ को कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में मौके पर ही 49 वर्षीय रामायण प्रसाद तिवारी पुत्र स्व. ऋषि नारायण तिवारी निवासी करछना की दर्दनाक मौत हो गई। वह प्रयागराज सिविल लाइंस प्रधान डाकघर में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे और चार महीने पहले ही उनका करछना से तबादला हुआ था। घरवालों के मुताबिक सोमवार की सुबह वह गंगा स्नान कर लौटते समय कौवा बाजार के पास सड़क किनारे अपनी लेन में खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी अनियंत्रित डंपर ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया तथा डंपर को ज...