औरैया, नवम्बर 12 -- सहार थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा। हादसे के समय ट्रैक्टर के नीचे दो युवक दब गए। हालांकि, पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की मदद से दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।रेस्क्यू ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला और इस दौरान आसपास के लोग भी घटना स्थल पर एकत्र होकर सुरक्षा टीम के साथ मदद करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों की हालत स्थिर है और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि समय पर मदद नहीं मिलती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि वे हमेशा सावधानी बरतें और पुलिया या नाले जैसी संवेदनशील जगहों पर ...