उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे स्थित पनहन गांव के पास गुरुवार अलसुबह बेकाबू ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। जनपद हरदोई में थानाक्षेत्र माधौगंज के मुड़ियांवा गांव निवासी 26 वर्षीय कृष्णा पुत्र बलराम कश्यप लखनऊ डिपो से ट्रैक्टर लेकर बांदा जा रहा था। गंगा एक्सप्रेस स्थित पनहन गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल कृष्णा को सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल इमरजेंसी में डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस चालक ने हादसे की सूचना सुबह मृतक के पिता को दी। पिता अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम हाउस में बेटे का शव देख...