फतेहपुर, नवम्बर 8 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के भसरौल मोड़ के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर सवार पिता पुत्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दबे पिता पुत्रों को बाहर निकाला लेकिन तब तक पिता की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक हादसे में बच गया है। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। किशनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी पतराखन सिंह शनिवार दोपहर अपने ट्रैक्टर से किशनपुर कस्बा निवासी बेला सोनकर के घर में लगने के लिए शटरिंग का सामान लेने धाता क्षेत्र के डेंडासाही गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर के साथ 50 वर्षीय बेला सोनकर और उसका 20 वर्षीय पुत्र प्रदीप सोनकर भी था। तभी किशनपुर से निकलते ही एक मैरिज हॉल के पास भसरौल मोड पर अनिय...