गाजीपुर, नवम्बर 29 -- कठवामोड़, (गाजीपुर)। नोनहरा थाना क्षेत्र कठवामोड़ से कासिमाबाद जाने वाली रोड पर बड़ौदा चट्टी के पास शनिवार की अल सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इससे चालक की दबकर मौत हो गई। हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना के घरजूरी निवासी 25 वर्षीय विपिन यादव पुत्र मंगरु यादव शनिवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली लेकर महुआरी स्थित भट्टा से ईंट लादने जा रहा था। कठवामोड़ से कासिमाबाद जाने वाले मार्ग पर बड़ौदा चट्टी के पास पहुंचा तो चालक को झपकी आने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। चालक विपिन ट्रैक्टर के नीचे दबकर चोटिल हो गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस न...