आगरा, सितम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर बीती गुरुवार की देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक ने मोपेड सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत हो गई। शिनाख्त के बाद परिजन भी विलाप करते हुए पहुंच गए। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक देर रात कस्बा में हाइवे पर एक बैंक के समीप ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोपेड सवार वृद्ध के घायल होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से बदायूं के कछला पुख्ता निवासी 60 वर्षीय राम खिलाडी पुत्र प्रेमराज के रूप में हुई। सूचना के बाद मृतक के परिवारीजन भी पहुंच गए।...