गोड्डा, जून 20 -- मेहरमा। गुरुवार को मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाड़ी-बौरमा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रेक्टर के बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारने से वहां खड़े तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुअनि राजकिशोर शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा पहुंचाया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरमा के उपेन्द्र तांती ( 60 वर्ष), गीता देवी( 35 वर्ष) एवं सचिन कुमार (9 वर्ष) के रूप में हुई घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेक्टर की अत्यधिक रफ्तार के कारण घटना घटित हुई। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर...