बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, गंभीर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित ट्रेनिंग स्कूल के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को कुचल डाला। हादसे में बाइक पर सवार पैगंबरपुर गांव निवासी अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। सदर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...