कन्नौज, अप्रैल 19 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। चालक समेत ट्राली पर बैठे चार बच्चों ने कूद कर जान बचाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। शुक्रवार को ग्राम मझपुरवा निवासी शमीम खां ट्रैक्टर से अनाज उतार कर वापस जा रहे थे। ट्रैक्टर चलाते समय उसका ध्यान भटक गया। जिससे अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गहरे तालाब में पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे छोटे छोटे चार बच्चों और चालक शमीम ने कूद कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब बहुत पुराना है। तालाब के किनारे जगह जगह कूड़ा इकठ्ठा होने के कारण तालाब टापू नुमा ही गया है। इससे बड़ा हादसा टल गया। हाइड्रा के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को तालाब से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...