गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद घघसरा नगर पंचायत के नचनी यादव टोला में शुक्रवार को बालू लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली एक घर के सामने लगे टिनशेड में जा घुसी। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। घघसरा-नचनी मार्ग पर नचनी निवासी सुभाष चौरसिया के दरवाजे पर लगा टिनशेड क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित के अनुसार ट्रैक्टर किसी ठेकेदार का था और उसे नाबालिग चला रहा था। इससे वाहन अनियंत्रित हो गया। घटना के समय परिजन घर में मौजूद नहीं थे अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। ठेकेदार की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है लेकिन ग्रामीणों ने नाबालिगों से वाहन चलवाने वाले मालिकों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...