सीतापुर, जनवरी 20 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया के कोड़रिया मे मंगलवार देर शाम गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रिज होकर पलट गई। ट्रैकटर के नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोड़रिया के चंदौली निवासी किसान सरवन गौतम (50) ट्रैक्टर- ट्रॉली पर गन्ना लादकर कांटे की ओर जा रहे थे। वह कोड़रिया गांव के पास पहुंचे ही थे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जब तक सरवन ट्रैक्टर संभाल पाता ट्रैक्टर सड़क किनारे खेत में उतरकर पलट गया। सरवन ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने सरवन को बाहर निकालने की कोशिश की पर सफलता नहींइ मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से सरवन को ट्रैक्टर से बाहर निकाला पर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक तहरीर ...