चंदौली, फरवरी 11 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ बाजार नहर रोड पर स्थित धनंजय केशरी के गल्ला की दुकान में बीते रविवार की देर शाम अनियंत्रित होकर टैक्टर-ट्राली घुस गया। इस दौरान दुकानदार सहित अन्य लोग बाल बाल बच गये। वही घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस चालक सहित ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर अगली कार्रवाई में जुटी है। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि चालक की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जा सकती थी। शुक्र था कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...