हरदोई, नवम्बर 5 -- माधौगंज। कोतवाली मल्लावां के मेहंदीघाट से बुधवार शाम कार्तिक पूर्णिमा पर स्नानकर लखीमपुर व सीतापुर के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर लौट रहे थे। अचानक शाम करीब छह बजे सेलापुर मार्ग रेलवे क्रासिंग के निकट एक भट्ठे के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली कार के ओवरटेक के चलते खाईं में पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लगभग 40 महिला, पुरुष व बच्चों में चौदह जख्मी हो गए। घटना से ट्राली के नीचे दबे सवारों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने लखीमपुर जनपद के मोतीपुर निवासी किरन देवी, सकैता निवासी दीपा, डेल्हीपुरवा निवासी पिंकी इसी गांव की रिंकी व बृजमोहन, सईदापुर निवासी नीरज कुमार, आगोशापुर निवासी मिथिलेश कुमारी, सहजनी गांव निवासी उदित शुक्ल की पत्नी प्रांशु शुक्ला ...