बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा के झंझरीपुरवा रपटे के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिसके नीचे दबने से ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। इंटरलॉकिंग की ईंट उतारने के बाद गाड़ी लेकर लौट रहे थे। जनपद हमीरपुर के सिरसीकलां निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र शिवशंकर ट्रैक्टर ड्राइवर था। वह अपने हेल्पर मौदहा में राठ तिराहा निवासी 26 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र श्रीपथ के साथ मंगलवार सुबह इंटरलॉकिंग ईंट लादकर झंझरीपुरवा उतारने आया था। ईंट उतारने के बाद अशोक खाली ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था। झंझरीपुरवा रपटे के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। अशोक और पुष्पेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए। साथ में चल रहे दूसरे ट्रैक्टर के ड्राइवर हादसा देखा तो ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी सूरज कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ज...