बस्ती, मई 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर हर्रैया थानांतर्गत रजौली ओझा में शनिवार की सुबह खेत से लौट रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्राली ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुंचाया गया। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि रजौली निवासी भाग्यदार (65) पुत्र सदानंद किसी काम से फोरलेन के रजौली ओझा के पास गए थे। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भाग्यदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...