गया, जुलाई 7 -- फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित बंधुआ रेल फाटक पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर तेज रफ्तार में फतेहपुर की ओर से आते हुए बंद गुमटी में टक्कर मार दी, जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया और ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर घायल हो गए। घायल को स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और अन्य कर्मियों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरपीएफ ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...