मिर्जापुर, जनवरी 4 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 30 दिसंबर को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफत दर्ज किया है। ग्राम बरिजीवनपुर निवासी समरजीत सिंह (42 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मन्नी 30 दिसम्बर को अपनी बाइक से जीवनाथपुर काम करने जा रहे थे। वह जैसे ही नारायनंपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। इससे समरजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के साले सुरेंद्र सिंह, निवासी कोल्हुआं ने थाने में ट्रैक्टर चालक आशीष, पुत्र मोहन, निवासी ग्राम कोल्हुआं के खिलाफ नाम सेतहरीर दी थी। पुलिस ने रविवार को रपट दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने बताया की वाहन को कब्जे में लेने और अग्रिम...