आगरा, मई 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में किलोनी के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मां-बेटे को रौंद दिया। गंभीर हालत में बेहतर उपचार को ले जाते समय मासूम ने दम तोड़ दिया। जबकि महिला को भी उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर शाम करीब सात बजे किलोनी गांव के समीप दुर्घटना की जानकारी मिली। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल एक मासूम व महिला घायलावस्था में थे। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। महिला ने गीता देवी निवासी नगला बगिया सोरों बताया। उसने बताया कि वह अपने छह वर्षीय बेटे रिषभ को कासगंज दवा दिलाने आई थी। दवा दिलाकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थी, तभी किलोनी के समीप ई-रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई। द...