नवादा, जून 29 -- अकबरपुर/हिसुआ, निसं/संसू नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य शिक्षक जख्मी हो गए। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के छतिहर गांव निवासी अधिवक्ता मथुरा पांडेय के 25 वर्षीय पुत्र गणेश पांडेय के रुप में की गई है। जबकि घायल की पहचान प्रवीण कुमार मिश्रा के रूप में बताई गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, गणेश पांडेय रजौली प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित थे। उनकी बहाली दो महीने पूर्व ही हुई थी। वे अपने एक साथी प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ नित्य दिनों की तरह विद्यालय जा रहे थे। इसी बीच नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव के समीप एक अनियंत्रित ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी...