मऊ, अगस्त 21 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ियांव स्थित विद्युत सब स्टेशन की दीवार तोड़कर अनियंत्रित गिट्टी लदा ट्रेलर बुधवार की भोर में घुस गया। इससे सब स्टेशन की दीवार टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चार हाई टेंशन पोल और छह मोटी विद्युत केबल क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। वहीं चालक को चोंट आने पर उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर मार्ग एनएच 29 पर ग्राम टड़ियांव स्थित विद्युत सब स्टेशन स्थापित हैं। विद्युत सब स्टेशन से टड़ियांव लारपुर, काछी कला, सोड़सर, फैजुल्लापुर , कस्बा कोपागंज समेत दर्जनों गांवों में बिजली की आपूर्ति होती है। बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे घोसी की तरफ से गिट्टी लदा ट्रेलर आ रहा था। अचानक ट्रेलर चालक वाहन से नियंत्रण खो ब...