महाराजगंज, मार्च 11 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौडिहवा चौराहे के पास रविवार की रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। एक मुर्गी फार्म में भिड़ गया। मुर्गी फार्म व चिकन शाप ध्वस्त हो गया। हादसे में ट्रेलर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने जख्मी चालक को रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर टोला खानडीह निवासी मतलूब खान ग्राम परसासुमाली टोला नौडिहवा चौराहे पर जमीन लेकर मुर्गी फार्म बनाया है। वहीं खान मुर्गी शांप की दुकान है। नौडिहवा निवासी चालक भोला चौधरी रात में 18 चक्का ट्रेलर गाड़ी छपवा में खाली कर नौतनवा की तरफ से घर आ रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। मुर्गी फार्म में गाड़ी भिड़ गई। गनीमत रही कि हादसे के समय मुर्गी फार्म में...