सीवान, अगस्त 25 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के अगसड़ा गांव निवासी संजय राम की पत्नी सुगंती देवी (50) वर्ष के रूप में हुई। घटना की जानकारी लोगों को जैसे ही मिली, मौके पर पहुंच गए। मौके का फायदा उठा आरोपित ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे। नाराज लोगों ने गुठनी - दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, एसआई अमितोष कुमार, एसआई बीपी आर्या, एएसआई सनोज कुमार, एएसआई एके सिंह, ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। और ट्रेलर को मौके से जप्त कर थाना लाएं। मौके पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम ने भी पीड़ित परिवार से मुल...