मिर्जापुर, मई 30 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र के कुदारन चौराहा के पास बुधवार की शाम खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार दूसरे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर दिया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। पुलिस ने ट्रेलर में फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाल कर क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क किनारे कराया। ट्रेलर चालक 35 वर्षीय अशोक कुमार निवासी जलालपुर चकिया चंदौली ने बताया की वह वाराणसी से सोनभद्र जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...