प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। परीक्षा देने लखनऊ जा रही बेटी को ट्रेन पर बैठाकर घर लौट रहे अधेड़ को नगर कोतवाली के गोपालापुर में हाईवे पर अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा लेकिन उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा बड़नपुर निवासी 50 वर्षीय सुरेश की बेटी मधु सरोज प्रयागराज के एक कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा है। वह सोमवार को परीक्षा देने लखनऊ जा रही थी। पिता सुरेश सुबह उसे ट्रेन पर बैठाकर बाइक से घर लौट रहे थे। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र के गोपालापुर में अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। राहगीरों के अनुसार, हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला। राहगीरों ने सड़क पर लहूलुहा...