सोनभद्र, अगस्त 15 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर सिकिया गांव के सामने शुक्रवार को सुबह दस बजे अनियंत्रित ट्रेलर को चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक पेट्रोल पंप पर ट्रेलर छोड़ कर फरार हो गया। चंदौली जनपद के नेगुरा गांव निवासी 39 वर्षीय रुची सिंह पत्नी विजय सिंह, 18वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र विजय सिंह दोनों अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर जाने के लिए सिकियां मोड़ के पास खड़े थे। इस बीच वाराणसी से सोनभद्र कई ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर सिकिया मोड़ पर पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गया l मोड़ पर खड़े मां-बेटे अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गए । मौके पर ही मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी होते ही नारायनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका के भाई आशीष सिंह की तहरीर प...