बागपत, मई 13 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गौरीपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह रॉंग साइड आ रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद उसने तीन बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उन पर सवार तीन युवक घायल हो गए। पीड़ितों ने कोतवाली पर घटना की तहरीर दे दी है। पुलिस ट्रेक्टर चालक की तलाश में जुटी है। शामली के जोला निवासी सालीन, राशिद और शाहिल झाडू बेचने का काम करते है। सोमवार की सुबह ये तीनों अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर हरियाणा जा रहे थे। बताया कि जैसे ही उनकी बाइक गौरीपुर मोड़ के पास पहुंची, तो रॉंग साइड से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित गया। जिसके बाद उसने सालीन, राशिद और शाहिल की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ये तीनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए जिला अस्पत...