पीलीभीत, नवम्बर 5 -- बीसलपुर। बीसलपुर में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे तीन घरों से टकरा गया। हादसे में घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ सामान भी टूट गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसे की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पीलीभीत की ओर जा रहा ट्रक मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में 11 भगवान दास, सियाराम और गयादीन के घरों से टकरा गया। तीनों घरों में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अभी इस संबंध में पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...