देवघर, जुलाई 3 -- मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र के भीरखीबाद-देवघर मुख्य मार्ग में तिलैया गांव के पास ट्रक और बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार सुबह देवघर की ओर से मारगोमुंडा जा रहा खाली ट्रक और तिलैया गांव के पास धनबाद से बैगन लेकर देवघर मार्केट जा रही पिकअप वैन में आमने-सामने टक्कर बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट आई। वहीं पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और सामान लदे पिकअप वाहन व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...