अमरोहा, अप्रैल 24 -- बुधवार को एक मिनी ट्रक बिजनौर स्टेट हाईवे पर स्थानीय तहसील के पास गजरौला से चांदपुर की दिशा में जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक चालक का नियंत्रण खोने पर सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा गया। इसके बाद ट्रक सड़क किनारे नारियल के फड़ पर चढ़ गया। चपेट में आकर फड़ पर बैठीं माया देवी निवासी मोहल्ला कटरा व उनके दो बच्चे राजू एवं अनु घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख पुकार के बीच आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने पीछा करते हुए ट्रक व चालक को पकड़ लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...