किशनगंज, जून 15 -- पोठिया। किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ के छत्तरगाछ मीरामणि पुल के समीप शुक्रवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक को गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। छत्तरगाछ ओपी प्रभारी राजू कुमार द्वारा चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तकरीबन 2 बजे मालदा से किशनगंज होकर ट्रक बालू के लिए महानंदा नदी स्थित पुरंदरपुर बालू घाट जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी ट्रक चालक मो सब्बीर आलम घायल हुए है। वही सहायक चालक को आंशिक चोट लगी है। अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से सड़क किनारे लगे कई वृक्षों की भी क्षति हुई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...