सिद्धार्थ, मई 4 -- सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौहनिया,जमुनी मार्ग पर गौहनिया चौराहा के निकट मोरंग लदी अनियंत्रित ट्रक पेड़ व विद्युत खम्भे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। देवकली गंज बाज़ार से कुछ मोरंग गिराकर ट्रक वापस आ रही थी। गौहनिया चौराहे के निकट मोरंग से लदी ट्रक पेड़ से टकरा गई। पेड़ की डाली टूटने के साथ बगल में लगा विद्युत खम्भा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि घटना के समय बिजली आपूर्ति नहीं थी। ट्रक चालक व खलासी को मामूली चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...