मुंगेर, अगस्त 12 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर-जमुई मुख्य मार्ग में सोमवार की सुबह महानय नदी पुल पर एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गई, जिससे ट्रक का आधा हिस्सा पुल पर और आधा हिस्सा नदी की ओर लटक गया। इससे यातायात बाधित रही। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह के समय ट्रक संग्रामपुर की और से बहुत तेज गति से आ रही थी। चालक मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक को संभाल नहीं पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गयी। गनीमत रही कि ट्रक रूक गई, जिससे हादसा टल गया। ट्रक चालक और उप चालक बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने के प्रयास में जुट गई। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक हटाया गया। इस दौरान यातायात बाधित होने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले ...