मुंगेर, जुलाई 12 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। सफियासराय थानाक्षेत्र के सिंघिया में गुरुवार की देर रात लखीसराय की ओर से आ रही बालू लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मेडिकल दुकान एवं एक मकान में जा टकरई, जिससे दुकान, मकान क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में एक बिजली पोल भी गिर गया। मेडिकल दुकान में सो रहे गुलाब यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर से मेडिकल दुकान के पास खड़ी एक बाइक, ठेला, बिजली पोल को भी नुकसान पहंुचा है। घटना के चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पोल क्षतिग्रस्त होने से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। घटना के बाद साफियासराय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। घटना में स्थानीय शिवधारी यादव एवं अमीर साव के मकान को नुकसान पहंुचा है।

हि...