बोकारो, अगस्त 20 -- धनबाद टाटा हाईवे में पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के डाबर मोड़ के पास मंगलवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में बाइक सवार 40 वर्षीय किशन महतो की मौत हो गई। जबकि पत्नी नीलोत्तमा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह बस्ती का रहने वाला है, जो बाइक संख्या जेएच09बीसी3277 से पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल पुरलिया कड़ा फुसरो स्थित ससुराल जा रहा था। इस क्रम में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक संख्या जेएच09एआर 5648 ने अपने चपेट में ले लिया। पत्नी काफी ऊंचाई तक उछलकर सड़क पर जा गिरी, जबकि मृतक बाइक समेत ट्रक के अगले हिस्से में जा फंसा। आसपास मौजूद लोग हल्ला करते रहे पर ट्रक चालक लगभग तीन सौ मीटर की दूरी तक घसीटा रहा। इसके बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस की मदद से किसी प्रकार ...