सासाराम, सितम्बर 6 -- सासाराम। अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक पर सवार मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे 26 साल का सिकंदर चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वह तुर्की गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान मोकर के समीप ट्रक में उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सिकंदर चौधरी की मौत हो गई। थानध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसा...