बदायूं, अप्रैल 23 -- सदर कोतवाली के लालपुल स्थित पशु चिकित्सालय के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने पांच बाइकों से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान शादाब नाम के युवक की एक बाइक को ट्रक चालक काफी दूर तक घसीटकर ले गया। गनीमत रही कि किसी भी बाइक सवार को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। मौके पर मौजूद लोग उन्हें पुलिस की मदद से ट्रक के नीचे फंसी बाइक को निकालकर मामला शांत किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...