गोपालगंज, जून 10 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के भोपतापुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक दुकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चला गया और रामपुर गांव निवासी हरिलाल गोंड की दुकान में जा घुसा। इस दुर्घटना में दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें रखे इलेक्ट्रॉनिक व खाद्य पदार्थ का सामान बर्बाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...