बक्सर, अप्रैल 20 -- डुमरांव। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के महाराजा कोठी के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बक्सर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार बालू लदा ट्रक नासरीगंज से आ रहा था। जिसे यूपी के आजमगढ़ जाना था। इसी दौरान फोरलेन पर चालक के झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा टकराया। दोनों जख्मी यूपी के है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...