बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- नगर के आवास विकास चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने चौराहे के निकट बने पुलिस बूथ को टक्कर मार दी। हादसे में बूथ क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त बूथ में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे कालाआम चौराहे की ओर से कुड़वल की ओर जा रहा था। अचानक ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे पुलिस बूथ में जा घुसा। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सहम गए। बूथ का अगला हिस्सा और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बूथ के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल भी उसकी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। नगर पुलिस में मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...