गंगापार, मई 3 -- अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा जिसकी चपेट में आकर दुकान के बाहर तख्त पर सो रहे व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक फुटपाथ पर लगी आधा दर्जन सड़क किनारे रखी गुमटियों को रौंदते हुए भाग निकला। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत बाबूगंज बाजार में प्राइमरी स्कूल के पास रामकिशुन गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता परचून की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति रात में दुकान के बाहर टीन शेड के नीचे तख्त पर सो रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे फूलपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो दुकान के बाहर सो रहे रामकिशुन गुप्ता को कुचल दिया जिससे रामकिशुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक करीब आधा दर्जन गुमटियों को क्षतिग्रस्त करते हुए भाग निकला। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण जब तक...