सुल्तानपुर, दिसम्बर 18 -- लंभुआ, संवाददाता। घने कोहरे के बीच अनियंत्रित ट्रक मिठाई की दुकान को अपनी चपेट में लेते हुए एक पेड़ से टकरा गया। जिसमें दुकानदार समेत ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक में फंसे चालक के शव को जेसीबी व क्रेन की मदद से केबिन काटकर बाहर निकाला गया। दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और काफी देर तक वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरेन्द्रापुर निवासी रोहित (25) पुत्र लाल जी रोज की तरह गुरुवार की सुबह रामपुर कुर्मियान चौराहे पर दुकान पर जलेबी छान रहा था। उसी समय घने कोहरे के बीच दियरा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार व अनियंत्रित...