दुमका, जुलाई 3 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना अन्तर्गत डाक बंगला के समीप अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में सर्विस रोड पर खड़े बाइक सवार घायल हो गया है। साथ ही ट्रक चालक को आंशिक चोट आई है। वही ट्रक व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक जिम्मी हंसदा, एल बी पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सरैयाहाट पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है। घायलों में बाइक चालक की पहचान जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुनवारी गांव निवासी अनित लाल सोरेन, जबकि ट्रक चालक की पहचान धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है। इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है।...