छपरा, नवम्बर 13 -- घटना के बाद मांस के लोथड़े में बदल गया था शरीर बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सहाजितपुर थानाक्षेत्र के मानोपाली में एनएच 331 पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने सत्तर वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक पिपरा निवासी रामसागर सिंह बताया जाता है। वह दवा खरीदकर घर लौट रहा था। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। नाराज ग्रामीण वरीय अधिकारियों के मौके पर आने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम लगभग एक घण्टे तक रही। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूरज कुमार शर्मा ने नाराज ग्रामीणों को समझाबुझा कर यातायात बहाल कराया। वहीं, प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्र...