आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाजार के बाईपास मार्ग के मोड़ के समीप गुरुवार की रात में ट्रक अनियंत्रित होकर गुमटी, मकान के गेट में टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गयी। इस हादसे में गुमटी, गेट और दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। बरदह थाना क्षेत्र के रवानियां गांव निवासी बेचन मिश्रा की जिवली बाईपास मोड़ मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। उनके मकान के पास ही जिवली गांव निवासी सुरेश प्रजापति की पान की गुमटी है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे आजमगढ़ से जौनपुर की ओर जा रहे ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। वह डिवाइडर को पार कर पान की गुमटी और बेचन मिश्रा के मकान के गेट को टक्कर मारने के बाद दीवार से टकरा गयी। इस दुर्घटना में पान की गुमटी के सा...