मिर्जापुर, मई 5 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम मोड़ पर रविवार की भोर में अनियंत्रित ट्रक खांई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। सोनभद्र के बिलासी गांव निवासी 35 वर्षीय अमजद खान पुत्र जैनुल खां ट्रक चालक है। वह ट्रक पर लोहे का गार्डर लादकर राजगढ़ की ओर से चुनार जा रहा था। भोर लगभग तीन बजे चालक जैसे चुनार के सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम के पास पहुंचा। उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बीस फीट गहरे खांई में चला गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। भोर में टहलने निकले ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि चालक जख्मी हालत में पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह मय हमराही संग पहुंच गए...